शनिवार, 4 अक्तूबर 2008

मेरा वफादार कुत्ता .


abid मुझे से कुछ मांगना चाहता था । उसकी आँखों में एक लालसा थी । वो मेरे कदमो ऐ पास ही बेठा था । उसकी जीभ से पानी टपक रहा था ।मानो के जैसे अब खाने के बाद फिर कभी खाना नही मिलेगा , खाना खाने के बाद वो सोना चाहता था ,वो मेरे पैरो के पास बेठा मरे पैरो को चूम रहा था । कभी कभी वो अपनी pounch भी hilata or कभी प्यार से bhukta भी । वो मेरा सबसे अच्छा daas है और mein us ka malik are! mein btana भूल gya abid मेरे कुत्ते के नाम है । में upperwale से kamna करता हूँ की वो sda मेरा wafadar bana rhe।

सोमवार, 1 सितंबर 2008

रोटी में भगवान ..............

यह किसी उस गरीब आदमी से पूछो जिस गरीब आदमी ने रोटी को देख कर अपनी खुशी किसी से जाहिर न की हो उस गरीब को लगता है की वो रोटी ही उस का भगवान है और कोई नही गाँधी जी ने भी कहा है है की "गरीब आदमी को रोटी में भगवान दिखाई देता है" यानि मेरे कहना का मतलब ये है की अगर कोई भिकारी आप से पैसे मांग रहा है आप उस के साथ कैसा भी व्व्य्व्हार करे वो आपसे कभी कुछ नही कहे गा कियोंकि उस आप में भगवान दीखता है ।